Pakistan Fire News: पाकिस्तान के लाहौर में अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार (26 अप्रैल) को भीषण आग लग गई, जिसके बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लाहौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। सूत्रों के अनुसार, लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी सेना का एक विमान उतर रहा था, तभी उसके एक टायर में अचानक से आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह खबर पिछले साल की है।