Get App

Lahore Airport Fire: पाकिस्तान के लाहौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी आग? मीडिया रिपोर्ट में दावा- सभी फ्लाइट रद्द, जानें सच्चाई

Pakistan Fire News: पाकिस्तान के लाहौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी सेना का एक विमान उतर रहा था, तभी उसके एक टायर में अचानक से आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। घटना के कारण रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आग लगने की यह खबर एक साल पुरानी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 2:18 PM
Lahore Airport Fire: पाकिस्तान के लाहौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी आग? मीडिया रिपोर्ट में दावा- सभी फ्लाइट रद्द, जानें सच्चाई
Pakistan Fire News: आग लगने के बाद सभी इंटरनेशनल फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है

Pakistan Fire News: पाकिस्तान के लाहौर में अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार (26 अप्रैल) को भीषण आग लग गई, जिसके बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लाहौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। सूत्रों के अनुसार, लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी सेना का एक विमान उतर रहा था, तभी उसके एक टायर में अचानक से आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह खबर पिछले साल की है।

ABP न्यूज की रिपोर्ट में शनिवार को दावा किया गया है कि अगले आदेश तक सभी इंटरनेशनल फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। बताया गया कि आग इतनी भयानक थी कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की पूरी व्यवस्था ठप हो गई। पाकिस्तान से उड़ने भरने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी गईं। सैकड़ों यात्री लाहौर में ही फंस गए हैं। पाकिस्तान पहले से ही आतंकवाद और कंगाली के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में अब ये आग की घटना से उसके लिए एक नई मुसीबत आ गई है।

एक साल पुरानी है खबर!

हालांकि न्यूज एजेंसी RT का दावा है कि लाहौर एयरपोर्ट पर आग लगने का यह वीडियो 2024 का लग रहा है। पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है। कुछ यूजर्स ने बताया कि एयरपोर्ट सामान्य रूप से काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि लाहौर एयरपोर्ट पर आग लगने की खबर एक साल पुरानी है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग मई 2024 में लगी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें