
Operation Sindoor : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब के तौर पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में हवाई हमले किए। इस दौरान भारती सेना के जबरदस्त मार से पाकिस्तान अभी तक उबर नहीं पाया है। चार दिन के संघर्ष में भारत की मिसाइल और एयर स्ट्राइक ने उसकी सैन्य ताकत की पोल खोल दी।पाकिस्तान के एक जाने-माने पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक ने यह खुलकर माना है कि उनके देश के पास भारत के हमलों से बचाव के लिए कोई भरोसेमंद मिसाइल डिफेंस सिस्टम नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, 7 से 10 मई के बीच भारत की ओर से हुए हमलों में पाकिस्तानी एयरबेस पर खड़े कई विमान निशाना बनाए गए थे। इस बयान से पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों की गंभीर कमज़ोरियां सामने आई हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार ने ही खोली आसिम मुनीर की पोल
पाकिस्तानी टीवी से बातचीत में वहां के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी ने पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “अब तक आपके पास भारत की तरह S-400 जैसी कोई मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है, न ही आयरन डोम जैसा कोई सिस्टम है। भारतीय मिसाइलों से खुद को बचाने के लिए आपके पास कुछ भी नहीं है। भारत ने यह साबित कर दिया है कि उसकी मिसाइल तकनीक और निशाना साधने की क्षमता इतनी मजबूत है कि वह न सिर्फ आपके एयरबेस बल्कि आपके किसी भी सैन्य ठिकानों को भी आसानी से निशाना बना सकता है। अगर भारत आपके एयरबेस पर मिसाइल हमला करता है तो इससे भारी नुकसान हो सकता है।”
पाकिस्तान के सारे दावे निकले झूठे
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से झूठा प्रचार किया गया कि भारत के हवाई हमले सिर्फ दिखावे के लिए थे और उनसे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी की बातें इन दावों को गलत साबित करती हैं। उन्होंने साफ कहा कि भारतीय मिसाइलें न केवल पाकिस्तान की कमजोर हवाई सुरक्षा को पार कर गईं, बल्कि उन्होंने आतंकी ठिकानों और सैन्य ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर बड़ा नुकसान पहुँचाया। उनके बयान से यह भी साफ हो गया है कि पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियां भारत के मुकाबले काफी कमजोर हैं।
भारत के हालिया हमलों ने यह साफ कर दिया है कि वह जब चाहे तब पाकिस्तान के अहम एयरबेस और आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बना सकता है। इसके मुकाबले पाकिस्तान के पास न तो अपने एयरबेस की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम है और न ही अपने लड़ाकू विमानों या कमांड सेंटरों को बचाने की कोई कारगर व्यवस्था। ऐसे में, जो देश खुद को भारत के बराबर मानता है और अपनी सैन्य ताकत पर गर्व करता है, उसके लिए यह स्वीकार करना काफी शर्मनाक है।
पाकिस्तान में मची थी भारी तबाही
इस्लामाबाद ने भले ही भारतीय हमलों से हुए नुकसान को नकारने की कोशिश की, लेकिन बाद में आईं सैटेलाइट तस्वीरों ने कुछ और ही सच दिखाया। हाई-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज से साफ दिखा कि भारत के हमलों से पाकिस्तान के कई एयरबेस और आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा। रनवे पर हमले के साफ निशान थे, हैंगर और गोदामों को भी नुकसान हुआ, और आस-पास के इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए। अंतरराष्ट्रीय उपग्रह एजेंसियों और रक्षा विशेषज्ञों की इन तस्वीरों ने भारत के हमलों की सटीकता को साबित किया और पाकिस्तान के दावों को गलत ठहरा दिया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।