Get App

ट्रंप से मुलाकात से पहले पुतिन ने उत्तर कोरिया के किम जोंग उन से फोन पर की बात, अमेरिका-रूस वार्ता पर हुई चर्चा

ट्रंप और पुतिन की अलास्का में होने वाली बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। ट्रंप ने संकेत दिया है कि इस बैठक में यूक्रेन के साथ क्षेत्र की अदला-बदली पर भी चर्चा हो सकती है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:51 AM
ट्रंप से मुलाकात से पहले पुतिन ने उत्तर कोरिया के किम जोंग उन से फोन पर की बात, अमेरिका-रूस वार्ता पर हुई चर्चा
फोन पर हुई बातचीत में पुतिन ने किम को बताया कि वह अलास्का में ट्रंप से मुलाकात करेंगे

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली अपनी बहुप्रतीक्षित वार्ता के बारे में जानकारी दी है। इसकी पुष्टि मंगलवार को क्रेमलिन ने की। यह बैठक शुक्रवार को होनी है, जिसका उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति समझौता करना है।

पुतिन और किम के बीच हुई बातचीत

फोन पर हुई बातचीत में पुतिन ने किम को बताया कि वह अलास्का में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। हालांकि, उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी KCNA ने अपनी रिपोर्ट में इस बैठक का कोई जिक्र नहीं किया। KCNA ने दोनों नेताओं के बीच पिछले साल हुए रणनीतिक साझेदारी समझौते के तहत भविष्य में सहयोग को मजबूत करने की बात पर जोर दिया।

रूस की सैन्य मदद के लिए रूस ने उत्तर कोरिया का जताया आभार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें