India Pakistan Conflict: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के बैन लगा दिए थे। दोनों देशों के बीच सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था। साथ ही आयात-निर्यात पर भी पूरी तरह बैन लगा दिया गया। इसके बाद "ऑपरेशन सिंदूर" के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया। भारत के लगातार दबाव और दाना-पानी बंद करने के बाद अब पाकिस्तान दुनियाभर में घूमकर हिंदुस्तान के साथ बातचीत करने के लिए गिड़गिड़ाने लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर, आतंकवाद, जल और व्यापार सहित सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ शांति वार्ता करने की सोमवार (26 मई) को इच्छा व्यक्त की।