Statue Of Liberty को वायरल वीडियो में तिनके की तरह बिखरता हुआ देख कर बहुत से लोगों की सांस अटक गई कि अमेरिका में से कैसा अनर्थ हो गया। लेकिन ये घबराइए नहीं, क्योंकि वायरल वीडियो में नजर आ रही स्टैचू ऑफ लिबर्टी अमेरिका में नहीं ब्राजील में गिरी है। ब्राजील के गुआइबा शहर में आए भयंकर तूफान में ये 40 मीटर ऊंची प्रतिमा तिनके के ढेर की तरह बिखर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
