Get App

तेज हवाओं से तिनके की तरह ढह गई ‘Statue Of Liberty’, ब्राजील में तूफान का कहर हुआ वायरल

ब्राजील में आए तेज तूफान में ‘Statue Of Liberty’ तिनके की तरह उखड़कर टूट गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देख कर बहुत से लोगों को अमेरिका स्थिति विश्व प्रसिद्ध मूर्ति के ढहने का भ्रम हो रहा है। लेकिन ये घटना अमेरिका नहीं ब्राजील के गुआइबा शहर की है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 1:31 PM
तेज हवाओं से तिनके की तरह ढह गई ‘Statue Of Liberty’, ब्राजील में तूफान का कहर हुआ वायरल
ब्राजील के गुआइबा शहर में आए भयंकर तूफान में ये 40 मीटर ऊंची प्रतिमा तिनके के ढेर की तरह बिखर गई।

Statue Of Liberty को वायरल वीडियो में तिनके की तरह बिखरता हुआ देख कर बहुत से लोगों की सांस अटक गई कि अमेरिका में से कैसा अनर्थ हो गया। लेकिन ये घबराइए नहीं, क्योंकि वायरल वीडियो में नजर आ रही स्टैचू ऑफ लिबर्टी अमेरिका में नहीं ब्राजील में गिरी है। ब्राजील के गुआइबा शहर में आए भयंकर तूफान में ये 40 मीटर ऊंची प्रतिमा तिनके के ढेर की तरह बिखर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ब्राजील के गुआइबा में सोमवार को भयंकर तूफान की चपेट में आने से बहुत नुकसान हुआ। ये प्रतिमा दक्षिणी ब्राजील के गुआइबा शहर के हवन रीटेल मेगास्टोर के कार पार्किंग में एक फास्टफूड आउटलेट के बाहर लगी थी। फुटेज में दिखा कि तेज हवा के कारण मूर्ति झुक गई और फिर गिरकर टूट गई। गिरने पर मूर्ति का सिर टुकड़ों में बिखर गया। हालांकि, इस घटना में किसी को भी जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है। यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे तब हुई, जब तूफान के चरम पर था।

इस रेप्लिका की ऊंचाई लगभग 114 फीट थी और इस तरह की कई प्रतिमाएं पूरे ब्राजील में हेवन स्टोर्स के बाहर लगाई गई हैं। ये भी उनमें से एक थी। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस मूर्ति का 24 मीटर (78 फीट) ऊंचाई वाला सिर्फ ऊपरी हिस्सा गिरने से प्रभावित हुआ, जबकि 11 मीटर (36 फीट) का पेडस्टल सही सलामत है।

हवन रीटेल मेगास्टोर की ओर जारी बयान में बताया गया है कि 2020 में स्टोर खुलने के बाद से ही मूर्ति वहां लगी हुई थी। गुआइबा के मेयर मार्सेलो मारानाटा ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने मौके पर तुरंत कार्रवाई के लिए लोकल टीमों और राज्य के सिविल डिफेंस अधिकारियों की तारीफ भी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें