Get App

Syria Blast: सीरिया में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम विस्फोट, 8 लोग मारे गए, 18 घायल

Syria Bomb Blast: इससे पहले जून में दमिश्क के एक चर्च में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 25 लोग मारे गए थे। सरकारी न्यूज एजेंसी SANA ने होम्स शहर के वादी अल-दहाब इलाके में स्थित इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद में विस्फोट की सूचना दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2025 पर 7:37 PM
Syria Blast: सीरिया में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम विस्फोट, 8 लोग मारे गए, 18 घायल
Syria Blast: सीरिया में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम विस्फोट, 8 लोग मारे गए, 18 घायल

सीरिया के होम्स शहर के अलावी बहुल इलाके में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। इस्लामी अधिकारियों के एक साल पहले देश की सत्ता संभालने के बाद से किसी पूजा स्थल पर यह दूसरा धमाका है। इससे पहले जून में दमिश्क के एक चर्च में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 25 लोग मारे गए थे।

सरकारी न्यूज एजेंसी SANA ने होम्स शहर के वादी अल-दहाब इलाके में स्थित इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद में विस्फोट की सूचना दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से SANA ने शुरुआती तौर पर कम से कम आठ मृतकों और 18 घायलों की जानकारी दी है।

सीरिया के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि "शुक्रवार की नमाज के दौरान" मस्जिद को निशाना बनाकर "आतंकवादी विस्फोट" किया गया।

सीरिया के गृहयुद्ध के दौरान होम्स में भीषण सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें