सीरिया के होम्स शहर के अलावी बहुल इलाके में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। इस्लामी अधिकारियों के एक साल पहले देश की सत्ता संभालने के बाद से किसी पूजा स्थल पर यह दूसरा धमाका है। इससे पहले जून में दमिश्क के एक चर्च में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 25 लोग मारे गए थे।
