जब इजरायल सीरिया पर बमबारी कर रहा था, तब एक टीवी एंकर लाइव टेलीकास्ट कर रही थी, जो अचानक कैमरे के सामने से भागती नजर आई। इजरायल ने सेंट्रल दमिश्क में एक सरकारी टीवी बिल्डिंग पर हवाई हमले किए। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया पर एक बयान शेयर करते हुए कहा, "दमिश्क में चेतावनियां खत्म हो गई हैं - अब दर्दनाक हमले होंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि इजरायली सेना सुवेदा में "बलपूर्वक कार्रवाई जारी रखेगी"।