US vs China: अमेरिका और चीन के बीच स्विटजरलैंड के जेनेवा में दो दिनों तक टॉप लेवल पर अहम कारोबारी मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक को लेकर अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस बातचीत में अहम प्रगति हुई है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत सफल रही और उन्होंने बैठकों की मेजबानी करने के लिए स्विट्जरलैंड का आभार व्यक्त किया। हालांकि इस बैठक में क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन स्कॉट बेसेंट ने कहा कि इसकी डिटेल्स सोमवार को साझा की जाएगी। अमेरिकी वित्त मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमिसन ग्रीयर ने इस बैठक से जुड़ी डिटेल्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दे दी है।
