अमेरिकी सामान पर 34 प्रतिशत टैरिफ के चीन के ऐलान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की घबराहट बताया है। उन्होंने चीन के जवाबी एक्शन को एक गलत कदम बताया है। ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। इसके तहत चीन पर 34 प्रतिशत का नया टैरिफ लागू किया गया है। यह इस साल पहले लगाए जा चुके 20 प्रतिशत टैरिफ के अलावा है। इसके चलते चीनी सामानों पर अमेरिका की ओर से नए टैरिफ का आंकड़ा 54 प्रतिशत हो गया है।