Toronto Mass Shooting: कनाडा के प्रसिद्ध शहर टोरंटो के लॉरेंस हाइट्स इलाके में जमकर गोलीबारी हुई है। इस मास शूटिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गोलीबारी नॉर्थ यॉर्क के लॉरेंस हाइट्स इलाके में हुई। टोरंटो पुलिस ने पुष्टि की है कि गोली लगने से घायल कम से कम पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें जान का कोई खतरा नहीं है। टोरंटो पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि फ्लेमिंगटन रोड और जैचरी कोर्ट के पास रात 8:40 बजे गोलीबारी की रिपोर्ट पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। अभी बंदूकधारी की तलाश जारी है।