Get App

Trump Tariffs: ट्रंप ने भारत पर लगाए 50% टैरिफ का किया बचाव, कहा- 'सालों तक रहा एकतरफा व्यापार संबंध'

Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ वसूलने का आरोप लगाया है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कई दशकों तक भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता "वन-साइडेड" यानी एकतरफा रहा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 7:52 AM
Trump Tariffs: ट्रंप ने भारत पर लगाए 50% टैरिफ का किया बचाव, कहा- 'सालों तक रहा एकतरफा व्यापार संबंध'
Trump Tariffs: वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और अमेरिका के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 131.8 अरब डॉलर रहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ वसूलने का आरोप लगाया है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कई दशकों तक भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता "वन-साइडेड" यानी एकतरफा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का भी बचाव किया।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, "भारत के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन कई सालों तक ये रिश्ता एकतरफा रहा। भारत हमसे जबरदस्त टैरिफ वसूल रहा था, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है, और इसलिए हम भारत के साथ ज्यादा व्यापार नहीं कर पा रहे थे। लेकिन वे हमारे साथ व्यापार कर रहे थे क्योंकि हम उनसे मूर्खतापूर्ण शुल्क नहीं वसूल रहे थे। हम उनसे टैरिफ नहीं वसूल रहे थे, इसलिए उन्होंने सब कुछ हमारे देश में भेज दिया।"

ट्रंप ने इससे पहले सोमवार दावा किया था कि भारत ने अमेरिका को टैरिफ "पूरी तरह से कम" करने का प्रस्ताव दिया है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अब इसमें "बहुत देर हो चुकी है"। उन्होंने कहा कि भारत अपना ज्यादातर तेल और सैन्य उपकरण रूस से खरीदता है, जबकि अमेरिका से बहुत कम खरीदारी करता है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत अपने सबसे बड़े "ग्राहक" अमेरिका को "भारी" मात्रा में सामान बेचता है, "लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं। अब तक यह पूरी तरह से एकतरफा रिश्ता रहा है, और यह कई दशकों से चला आ रहा है।" ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अब टैरिफ को पूरी तरह से कम करने की पेशकश की है, लेकिन अब देर हो रही है। उन्हें ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें