Trump India Tariffs 2025 News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद एमेजॉन (Amazon), टारगेट (Target) और गैप (Gap) समेत प्रमुख अमेरिकी खुदरा विक्रेताओं ने भारत से ऑर्डर रोक दिए हैं। सूत्रों ने शुक्रवार (8 अगस्त) को एनडीटीवी प्रॉफिट को यह जानकारी दी। हालांकि, इन कंपनियों की तरफ से इसके बारें में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ का मुद्दा हल होने तक उसके साथ व्यापार वार्ता की संभावना से इनकार किया है। ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है।