Credit Cards

Trump-Putin Meeting: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात, रूस-यूक्रेन में होगा सीजफायर?

Trump-Putin Meeting: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उन्हें अगले सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक शिखर बैठक की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के किसी सिक्रेट स्थान पर हो सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
Trump-Putin Meeting: अमेरिका ने पुतिन-ट्रंप के बीच उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की पहल की है

Trump-Putin Meeting: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। रूसी राष्ट्रपति के सहायक यूरी उशाकोव ने पुष्टि की है कि मास्को और वाशिंगटन ने अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति स्तर की बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई है। अमेरिका ने इस उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की पहल की है। उनके मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उन्हें अगले सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक शिखर बैठक की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के किसी सीक्रेट स्थान पर हो सकता है।

उशाकोव ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के इस विचार का समर्थन किया कि दोनों नेताओं के पास अब बातचीत के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। पुतिन ने कहा कि रूस के कई दोस्त हैं जो उनके और अमेरिकी नेता के बीच मुलाकात कराने में मदद करने को तैयार हैं। इनमें से एक दोस्त UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान हैं।

'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में मुलाकात की योजना के बारे में डिटेल्स बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप अगले सप्ताह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से व्यक्तिगत रूप से मिलने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद वे पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक करेंगे।

यह योजना बुधवार को ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और पुतिन के बीच तीन घंटे की बैठक के बाद सामने आई। बुधवार को यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा था कि इन बैठकों में केवल वे, पुतिन और जेलेंस्की शामिल होंगे, कोई यूरोपीय नेता नहीं।

जब पुतिन से जेलेंस्की के साथ मुलाकात की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसी बैठक के लिए अभी परिस्थितियां तैयार नहीं हैंउन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम अभी भी जरूरी परिस्थितियां बनाने से बहुत दूर हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रिएव ने कहा कि पुतिन और ट्रंप की मुलाकात रूस-अमेरिका के बीच संबंधों को नया जोश देगी। उन्होंने बताया कि इस बातचीत से रूस अपनी बात स्पष्ट रूप से रख सकेगा।


दिमित्रिएव रूस के राष्ट्रपति के निवेश और आर्थिक सहयोग के लिए विशेष दूत भी हैं। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात अमेरिकी भागीदारों को यह बताने का मौका देती है कि रूस की आर्थिक वृद्धि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं बेहतर है, जो ठहराव का सामना कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमें आर्कटिक परियोजनाओं, दुर्लभ धातुओं और बुनियादी ढांचे के विकास में अमेरिकी निवेशकों के साथ मिलकर काम करने की बड़ी संभावनाएं दिखती हैं। उनका कहना है कि रूस-अमेरिका के बीच बातचीत को फिर से शुरू करने से रूसी कंपनियों और रूसी बाजार में निवेश करने वाले अमेरिकी निवेशकों दोनों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में सीजफायर को लेकर उनकी जल्द मुलाकात हो सकती है। इससे यूक्रेन और रूस के युद्ध का अंत हो सकता है। ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बुधवार को पुतिन से मुलाकात की थी। ट्रंप ने इस बैठक को अहम बताया। क्रेमलिन ने भी इसे उपयोगी बातचीत बताया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।