Get App

अगर डेमोक्रेट्स को किया फंड तो भुगतने होंगे गंभीर नतीजे, डोनाल्ड ट्रंप के और बिगड़े तेवर; एलॉन मस्क को दी धमकी

अमेरिकी प्रशासन को छोड़ने के बाद मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब सामने आया, जब ट्रंप के पुरजोर समर्थक रहे मस्क ने ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे पब्लिकली घिनौना और शर्मनाक बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति अपने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर मस्क के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने भी गुरुवार, 5 जून को मस्क और अपने रिश्ते में खटास को सार्वजनिक कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 4:38 PM
अगर डेमोक्रेट्स को किया फंड तो भुगतने होंगे गंभीर नतीजे, डोनाल्ड ट्रंप के और बिगड़े तेवर; एलॉन मस्क को दी धमकी
ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने मस्क की कंपनियों के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बारे में अपने सुझाव पर अब और विचार नहीं किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर एलॉन मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को फंड दिया, तो उन्हें बेहद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह बात एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट में कही गई है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से हैं। एनबीसी न्यूज की क्रिस्टन वॉकर के साथ फोन पर एक इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें मस्क के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोई इच्छा नहीं है। इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में अवसर दिए और अपने पहले प्रशासन में उनकी जान बचाई, मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है।"

एनबीसी के अनुसार, ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने मस्क की कंपनियों के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बारे में अपने सुझाव पर अब और विचार नहीं किया है। वह अभी भी मस्क के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं। यह संकेत है कि जिगरी दोस्त माने जाने वाले ट्रंप और मस्क का झगड़ा अभी सुलटा नहीं है।

ट्रंप ने शुक्रवार को रिपोर्टस से कहा कि ईवी के लिए सब्सिडी बहुत अधिक है। हर चीज पर गौर करेंगे। इसे खत्म तभी किया जाएगा जब यह उनके और देश के लिए उचित हो। स्पेसएक्स और टेस्ला सहित मस्क की कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स या सब्सिडी में अरबों का फायदा होता है। ब्लूमबर्ग गवर्नमेंट के आंकड़ों के अनुसार, स्पेसएक्स को साल 2000 से रक्षा विभाग और नासा से 22 अरब डॉलर से अधिक के अनक्लासिफाइड कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुए हैं।

अब जगजाहिर है कि टूट गई है ट्रंप-मस्क की जोड़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें