Get App

अपने ‘सुंदर बालों’ के लिए ट्रंप ने बदला बाइडेन प्रशासन का नियम; अब बेहिसाब बहेंगे शॉवर

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने 'सुंदर बाल'को धोने के लिए घरेलू उपकरण में पानी के बहाव को सीमित करने वाले नियमों को खत्म करने का आदेश दिया है। इससे शॉवरहेड और अन्य उपकरणों में पानी का प्रवाह बढ़ेगा। पर्यावरण समूहों ने इस कदम की आलोचना की है, क्योंकि इससे पानी और ऊर्जा की खपत बढ़ेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 7:03 PM
अपने ‘सुंदर बालों’ के लिए ट्रंप ने बदला बाइडेन प्रशासन का नियम; अब बेहिसाब बहेंगे शॉवर
ट्रंप लंबे समय से शिकायत करते रहे हैं कि आधुनिक शॉवरहेड में पानी की धार इतनी धीमी होती है कि उन्हें अपने 'सुंदर बालों' को धोने में दिक्कत होती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जल संरक्षण से जुड़े मानकों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर किया। इसमें उन्होंने उन सभी नियमों को खत्म करने का निर्देश दिया है, जो शॉवरहेड, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और टॉयलेट जैसे घरेलू उपकरणों में पानी के प्रवाह (flow rate) को सीमित करते हैं।

ट्रंप लंबे समय से शिकायत करते रहे हैं कि आधुनिक शॉवरहेड में पानी की धार इतनी धीमी होती है कि उन्हें अपने 'सुंदर बालों' को धोने में दिक्कत होती है। अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने इन नियमों को ढीला करने का आदेश दिया था, जिसे जो बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बाद पलट दिया। लेकिन अब ट्रंप फिर से पानी की धार तेज करने की ओर बढ़ गए हैं।

'पानी टपकता है, नहाने में वक्त लगता है'

व्हाइट हाउस में आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, “मुझे अच्छी शॉवर पसंद है। लेकिन आजकल तो 15 मिनट तक खड़ा रहना पड़ता है कि बाल गीले हों। पानी बस टपकता है। ये बेवकूफी है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोग बार-बार हाथ धोते हैं, जिससे पानी की बचत के बजाय खपत और बढ़ जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें