अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जल संरक्षण से जुड़े मानकों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर किया। इसमें उन्होंने उन सभी नियमों को खत्म करने का निर्देश दिया है, जो शॉवरहेड, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और टॉयलेट जैसे घरेलू उपकरणों में पानी के प्रवाह (flow rate) को सीमित करते हैं।