Get App

Trump Tariffs: भारत से 50% टैरिफ पर कोई बात नहीं, ट्रंप ने कहा- तब तक नहीं, जब तक...

Trump Tariffs: 7 अगस्त से अमेरिका ने भारत से आयात पर 50% टैरिफ लगा दिया है। पहले तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारतीय सामानों पर 25% का टैरिफ लगाया था लेकिन भारत के रूस से कारोबारी संबंधों के चलते ट्रंप ने टैरिफ की दर को बढ़ाकर 50% कर दिया। अब ट्रंप का कहना है कि 50% टैरिफ को लेकर भारत से कोई बातचीत तब तक नहीं होगी, जब तक...

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 7:50 AM
Trump Tariffs: भारत से 50% टैरिफ पर कोई बात नहीं, ट्रंप ने कहा- तब तक नहीं, जब तक...
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारतीय सामानों पर 50% का टैरिफ लगा दिया है। सिर्फ यही नहीं, ट्रंप ने भारत के साथ कारोबारी संबंधो को लेकर किसी भी प्रकार की बातचीत से इनकार कर दिया है।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारतीय सामानों पर 50% का टैरिफ लगा दिया है। सिर्फ यही नहीं, ट्रंप ने भारत के साथ कारोबारी संबंधो को लेकर किसी भी प्रकार की बातचीत से इनकार कर दिया है। इससे दोनों देशों के बीच का काराबोर तनाव करीब दो दशकों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ट्रंप ने यह इनकार ओवल ऑफिस में रिपोर्टर्स के साथ बाचतीत में एक सवाल के जवाब में किया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या 50% टैरिफ को लेकर वह भारत के साथ कोई बातचीत करेंगे। इस पर उन्होंने कहा था कि, एकदम नहीं जब तक कि यह सुलझ नहीं जाता है। ट्रंप का यह बयान रूस से तेल खरीदने वाले देशों के खिलाफ सेकंडरी सैंक्शंस लगाने की चेतावनी के बाद आया है।

भारत के साथ दोहरा व्यवहार क्यों?

व्हाइट हाउस में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि जब चीन सहित कई अन्य देश भी रूस से तेल खरीद रहे हैं तो सिर्फ भारत को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं और आगे देखिए क्या होता है। उन्होंने आगे कहा कि आप बहुत कुछ देखेंगे, आप बहुत सारे सेकंडरी सैंक्शंस देखेंगे। बता दे कि अमेरिकी सरकार ने बुधवार को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए रूस से तेल की खरीदारी पर भारत पर टैरिफ को 25% टैरिफ को बढ़ाकर 50% कर दिया था। अमेरिकी सरकार ने इसकी वजह राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी नीतियों से जुड़ी चिंता को बताया। हालांकि ध्यान दें कि अभी भारत पर 25% का ही टैरिफ लग रहा है और बाकी 25% का अतिरिक्त टैरिफ 21 दिनों के बाद प्रभावी होगा। हालांकि इससे उन भारतीय चीजों को राहत मिलेगी जो पहले से ही रास्ते में हैं या जो कुछ खास कैटेगरी की हैं।

भारत का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें