Get App

ट्रंप ने तेज की टैरिफ वॉर: कॉपर-फार्मा पर 200% शुल्क का प्लान, BRICS को एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी

Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को चेताया कि डॉलर को चुनौती देने पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कॉपर पर 50% और फार्मा इंपोर्ट पर 200% तक टैरिफ लगाने की बात कही है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 11:59 PM
ट्रंप ने तेज की टैरिफ वॉर: कॉपर-फार्मा पर 200% शुल्क का प्लान, BRICS को एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी
ट्रंप ने कहा कि अब टैरिफ लागू होने की 1 अगस्त की डेडलाइन को नहीं बढ़ाया जाएगा।

Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनके भेजे गए टैरिफ लेटर्स (tariff letters) ही किसी देश के साथ ट्रेड डील (trade deal) माने जाएंगे। व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'एक लेटर का मतलब डील है, क्योंकि यही बेहतर तरीका है। हमें 200 देशों से डील करनी हैं।' ट्रंप ने BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। साथ ही, कॉपर और फार्मा इंपोर्ट पर काफी ज्यादा टैरिफ लगाने की भी बात कही।

BRICS से जुड़े देशों को चेतावनी

ट्रंप ने एक बार फिर चेतावनी दी कि जो देश उभरते हुए BRICS समूह के साथ खड़े होंगे, उन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'BRICS को डॉलर को कमजोर करने के लिए बनाया गया है… अगर कोई BRICS का सदस्य है, तो उसे 10% टैरिफ देना होगा।' उन्होंने दोहराया, 'The dollar is king' यानी डॉलर ही राजा है।

BRICS पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का अंतरराष्ट्रीय आर्थिक समूह है। इसमें भारत के अलावा ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इसकी स्थापना वैश्विक वित्तीय संस्थानों में विकसित देशों के प्रभुत्व को संतुलित करने और आपसी व्यापार, निवेश और विकास सहयोग को बढ़ाने के लिए की गई थी। ट्रंप का मानना है कि BRICS डॉलर की वैश्विक हैसियत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि उन्होंने इस पर शुल्क और सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें