Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनके भेजे गए टैरिफ लेटर्स (tariff letters) ही किसी देश के साथ ट्रेड डील (trade deal) माने जाएंगे। व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'एक लेटर का मतलब डील है, क्योंकि यही बेहतर तरीका है। हमें 200 देशों से डील करनी हैं।' ट्रंप ने BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। साथ ही, कॉपर और फार्मा इंपोर्ट पर काफी ज्यादा टैरिफ लगाने की भी बात कही।