यूनाइटेड किंगडम (UK) में एयर इंडिया दुर्घटना के दो पीड़ितों के परिवारों ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके मृत परिजनों की जगह गलत शव भेजे गए। ये दावा पीड़ित परिवार की पैरवी करने वाले एक वकील ने किया। अवशेषों की गई DNA टेस्टिंग से कथित तौर पर कम से कम दो ताबूतों में गड़बड़ी सामने आई हैं, क्योंकि DNA पीड़ितों के परिवारों के DNA से मेल नहीं खाता है।