Get App

ट्रंप के टैरिफ बढ़ाकर 245% करने पर भड़का चीन, बोला- ऐसे दोबारा महान नहीं बन पाएगा अमेरिका

US-China Trade War: अमेरिका ने चीन से आने वाले कुछ उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 245% तक कर दिया। इससे दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर और भड़क उठा है। चीन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है और बोला कि इस तरह के दबाव से अमेरिका फिर महान नहीं बन पाएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 2:55 PM
ट्रंप के टैरिफ बढ़ाकर 245% करने पर भड़का चीन, बोला- ऐसे दोबारा महान नहीं बन पाएगा अमेरिका
ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर 245% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

US-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का संकट लगातार गहरा होता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर 245% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि कर दी है। इससे अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक और राजनयिक तनाव और भी ज्यादा बढ़ने का अंदेशा है। अमेरिका का कहना है कि उसने चीन के जवाबी एक्शन की वजह से टैरिफ में इजाफा किया है।

अमेरिका ने किस चीज पर कितना टैरिफ लगाया?

ट्रंप प्रशासन ने नए टैरिफ के तहत चीन से अमेरिका आने वाले सिरिंज और सुइयों पर सबसे ज्यादा 245% टैक्स लगाया है। छोटे-मोटे घरेलू प्रोडक्ट जैसे कार के दरवाजों की कुंडी (67%) और लैपटॉप (20%) पर भी टैक्स है। हालांकि, बच्चों की किताबों पर फिलहाल कोई टैरिफ नहीं है।

उत्पाद नया टैरिफ
सिरिंज और सुइयां 245%
लिथियम-आयन बैटरी 173%
स्क्विड (समुद्री भोजन) 170%
ऊन के स्वेटर 169%
प्लास्टिक के बर्तन 159%
टोस्टर 150%
इलेक्ट्रिक कारें 148%
खिलौने, पजल 145%
विटामिन C 145%

टैरिफ बढ़ाने पर चीन ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें