US-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का संकट लगातार गहरा होता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर 245% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि कर दी है। इससे अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक और राजनयिक तनाव और भी ज्यादा बढ़ने का अंदेशा है। अमेरिका का कहना है कि उसने चीन के जवाबी एक्शन की वजह से टैरिफ में इजाफा किया है।