अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) आने वाले वर्षों में अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 10% की कमी करने की योजना बना रहा है। इससे फेड, अमेरिकी सरकार को सुव्यवस्थित करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के मुताबिक बन जाएगा। यह बात फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे गए मेमो में कही गई है।
