US-India Tariff News: अमेरिकी सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए मनमाने टैरिफ दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण संबंधों के लिए खतरा हैं। भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने अमेरिकी सांसद ग्रेगरी मीक्स से गुरुवार को मुलाकात की। यह मुलाकात इसलिए अहम है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का असर भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी पड़ा है। ग्रेगरी मीक्स अमेरिका के प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के सदस्य भी हैं।