Iran Attack on US base in Qatar: ईरान ने सोमवार (23 जून) रात कतर के अल उदीद एयरबेस पर तैनात अमेरिकी सैनिकों पर हमला कर दिया। खबर है कि एयरबेस पर हमले की जानकारी ईरान ने पहले ही अमेरिका को दे दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हमलों के बारे में अमेरिका को पहले से सूचना देने के लिए ईरान को धन्यवाद दिया। ईरानी हमले के कुछ घंटों बाद ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ईरान का यह हमला काफी कमजोर था। ट्रंप के मुताबिक, ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर 14 मिसाइलों को लॉन्च किया था, जिसमें से 13 को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। जबकि एक को छोड़ दिया।