Get App

अलास्का में ट्रंप से असली नहीं नकली पुतिन ने की मुलाकात? चाल-ढाल को लेकर सोशल मीडिया पर फिर लगी 'बॉडी डबल' की अटकलें

इस थ्योरी में पुतिन के चाल-ढाल को देख कर इस तरह की अटकलें लगाई जाती हैं। कुछ मजेदार पोस्ट में कई ट्विटर यूजर्स ने पुतिन पर शक जताया, यह दावा करते हुए कि अलास्का में उतरे व्यक्ति के गालों की हड्डियां ज्यादा उभरी हुई थीं। कुछ अन्य लोगों के लिए, यह शक तब पैदा हुआ जब रूसी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलते समय सामान्य से ज्यादा खुशमिजाज दिखाई दिए

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 5:41 PM
अलास्का में ट्रंप से असली नहीं नकली पुतिन ने की मुलाकात? चाल-ढाल को लेकर सोशल मीडिया पर फिर लगी 'बॉडी डबल' की अटकलें
अलास्का में ट्रंप से असली नहीं नकली पुतिन ने की मुलाकात!

15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक अहम मुलाकात हुई। इस मुलाकात का कोई खास बड़ा नतीजा तो नहीं निकला, लेकिन इस बीच इंटरनेट पर एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी काफी चर्चाओं में है। ये थ्योरी कितनी सही और कितनी गलत है, ये तो बहस का मुद्दा है, लेकिन एक वर्ग में इसका मजाक बहुत उड़ाया जाता है। इस थ्योरी का मानना है कि अलास्का में हुई इस मीटिंग के दौरान ट्रंप से असली पुतिन नहीं बल्कि उनका एक हमशक्ल मिला था।

इस थ्योरी में पुतिन के चाल-ढाल को देख कर इस तरह की अटकलें लगाई जाती हैं। कुछ मजेदार पोस्ट में कई ट्विटर यूजर्स ने पुतिन पर शक जताया, यह दावा करते हुए कि अलास्का में उतरे व्यक्ति के गालों की हड्डियां ज्यादा उभरी हुई थीं। कुछ अन्य लोगों के लिए, यह शक तब पैदा हुआ जब रूसी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलते समय सामान्य से ज्यादा खुशमिजाज दिखाई दिए।

कुछ लोगों ने इस दावे को और भी ज्यादा तूल दे दिया, और रूसी राष्ट्रपति पर आरोप लगाया कि उनके कई हमशक्ल हैं, जो समय-समय पर उनके लिए सार्वजनिक रूप से सामने आते रहते हैं।

एक यूजर ने दावा किया, "ये असली पुतिन तो है ही नहीं। इस बार तो उन्होंने अच्छा डुप्लीकेट भी नहीं भेजा, बल्कि ‘हंसमुख पुतिन’ वाला भेज दिया, जिसे ज्यादातर छोटे-मोटे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भेजा जाता है और जो नॉर्थ कोरिया में किम से मिलने गया था। जरा उसके बालों की बनावट और गालों के फिलर्स तो देखो।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें