Get App

SCO में लिमोजिन कार के अंदर PM मोदी से क्या हुई बात? रूस राष्ट्रपति पुतिन ने किया खुलासा

SCO शिखर सम्मेलन 2025 तियानजिन में 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें पुतिन सहित 20 से ज्यादा नेताओं के साथ-साथ 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी शामिल हुए थे। Cरूसी राष्ट्रपति ने कार में बैठने से पहले मोदी के आने का लगभग 10 मिनट तक इंतजार किया। बैठक स्थल तक पहुंचने में उन्हें लगभग 15 मिनट लगे, लेकिन बातचीत जारी रखने के लिए उन्होंने कार में 45 मिनट और बिताए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 1:16 PM
SCO में लिमोजिन कार के अंदर PM मोदी से क्या हुई बात? रूस राष्ट्रपति पुतिन ने किया खुलासा
SCO में लिमोजिन कार के अंदर PM मोदी से क्या हुई बात? रूस राष्ट्रपति पुतिन ने किया खुलासा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुलासा किया कि उन्होंने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी ऑरस लिमोजिन कार में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्या कहा। पुतिन ने बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी थी। रूसी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने चीन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा, "यह कोई रहस्य नहीं है, मैंने उन्हें (मोदी को) बताया कि हमने अलास्का में क्या बात की थी।"

SCO शिखर सम्मेलन 2025 तियानजिन में 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें पुतिन सहित 20 से ज्यादा नेताओं के साथ-साथ 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी शामिल हुए थे।

रूसी राष्ट्रपति ने कार में बैठने से पहले मोदी के आने का लगभग 10 मिनट तक इंतजार किया। बैठक स्थल तक पहुंचने में उन्हें लगभग 15 मिनट लगे, लेकिन बातचीत जारी रखने के लिए उन्होंने कार में 45 मिनट और बिताए।

रूसी राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन VestiFM की रिपोर्ट के अनुसार, "दोनों नेताओं ने होटल पहुंचते हुए रास्ते में आमने-सामने बातचीत जारी रखी, जहां उनकी टीमों के सदस्य उनसे मिलने वाले थे। हालांकि, होटल पहुंचने पर, वे रूसी राष्ट्रपति की लिमोजीन से नहीं उतरे और 45 मिनट तक बातचीत करते रहे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें