Get App

Harjeet Singh Laddi: कौन है हरजीत सिंह लाडी? खालिस्तानी आतंकी ने कपिल शर्मा के कैफे पर की अंधाधुंध फायरिंग, 10 लाख का है इनाम

Who is Harjeet Singh Laddi: खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी ली है। लाडी NIA का मोस्ट वांटेड है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरजीत सिंह पंजाब के नवांशहर के और इलाके के गरपधाना गांव का निवासी है। उस पर पंजाब में कई हिंसक हमलों की साजिश रचने का आरोप है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 9:43 AM
Harjeet Singh Laddi: कौन है हरजीत सिंह लाडी? खालिस्तानी आतंकी ने कपिल शर्मा के कैफे पर की अंधाधुंध फायरिंग, 10 लाख का है इनाम
Who is Harjeet Singh Laddi: खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी ली है

Who is Harjeet Singh Laddi: कनाडा के सरे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल में खुले नए रेस्तरां पर गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने उस इमारत पर कई राउंड फायरिंग की जहां कैफै था। सरे पुलिस सेवा (SPS) ने बताया कि उसने बुधवार को स्थानीय समयानुसार देर रात 1:50 बजे एक कैफे से आई कॉल पर कार्रवाई की। खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा के कप्स कैफे पर हमला हुआ। कपिल की टीम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने कहा, "देर रात 1:50 बजे सरे पुलिस सेवा को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में गोलीबारी के बाद बुलाया गया।"

बयान में कहा गया है, "पुलिस के पहुंचने पर यह तुरंत पता चल गया कि गोलियां व्यापारिक प्रतिष्ठान की ओर चलाई गई थीं, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा, जबकि कर्मचारी अंदर मौजूद थे।" एसपीएस ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठान में किसी को कोई चोट नहीं आई।

बयान में कहा गया है कि जांच जारी है और अन्य घटनाओं से संबंध तथा संभावित उद्देश्यों की जांच की जा रही है। अखबार 'वैंकूवर सन' ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक संदिग्ध का डिटेल्स नहीं है। गोलीबारी का मकसद भी पता नहीं चल पाया है। 

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हुई इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कार के अंदर बैठा है और कार की खिड़की से कई राउंड फायरिंग कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें