Who is Harjeet Singh Laddi: कनाडा के सरे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल में खुले नए रेस्तरां पर गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने उस इमारत पर कई राउंड फायरिंग की जहां कैफै था। सरे पुलिस सेवा (SPS) ने बताया कि उसने बुधवार को स्थानीय समयानुसार देर रात 1:50 बजे एक कैफे से आई कॉल पर कार्रवाई की। खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा के कप्स कैफे पर हमला हुआ। कपिल की टीम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने कहा, "देर रात 1:50 बजे सरे पुलिस सेवा को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में गोलीबारी के बाद बुलाया गया।"