Get App

UP, MP के किसानों के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार MSP पर खरीदेगी उड़द, मूंग

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ मीटिंग करने के बाद प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत इस खरीद को मंजूरी दी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के उचित रजिस्ट्रेशन के लिए लेटेस्ट और सबसे प्रभावी टेक्नोलोजिज का इस्तेमाल किया जाए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:26 PM
UP, MP के किसानों के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार MSP पर खरीदेगी उड़द, मूंग
किसानों से सीधे खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और फायदा सही मायनों में किसान तक पहुंच पाएगा।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। किसानों को दाल की फसलों का अच्छा दाम मिले, इसलिए केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि वह मध्य प्रदेश से मूंग और उड़द को मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) पर किसानों से खरीदेगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के किसानों से उड़द की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। मंगलवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ मीटिंग करने के बाद प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के तहत इस खरीद को मंजूरी दी। इस योजना के तहत फसल की खरीद तब की जाती है, जब मार्केट में भाव MSP से नीचे चले जाते हैं।

इस साल मई में केंद्र सरकार ने 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए विभिन्न खरीफ फसलों के​ लिए MSP बढ़ाया था। इन फसलो में उड़द और मूंग भी शामिल थीं। उड़द के लिए MSP को 400 रुपये बढ़ाकर 7,800 रुपये प्रति क्विंटल किया गया था। वहीं मूंग के लिए MSP को 86 रुपये बढ़ाकर 8,768 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया था।

किसानों को फायदा होना है जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें