रबी की मुख्य फसल गेहूं किसानों के लिए कम लागत में तैयार होने वाली और सर्दियों में प्रमुख पैदावार देने वाली फसल है। इस फसल में आमतौर पर 4 से 5 बार सिंचाई की जरूरत होती है, ताकि दाने पूरी तरह से विकसित हों और उत्पादन अच्छा रहे। फिलहाल किसान गेहूं की बुवाई कर रहे हैं, लेकिन फसल सही देखभाल के बावजूद कभी-कभी फंगस से प्रभावित हो जाती है। फंगस के कारण होने वाला कंडुआ रोग सबसे पहले गेहूं के दानों को प्रभावित करता है। संक्रमित दानों पर काली परत जम जाती है, जिससे दाने काले दिखाई देते हैं और बाद में फटकर काला चूर्ण छोड़ देते हैं। इससे न केवल उत्पादन कम होता है, बल्कि बाजार में गेहूं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है।
