Get App

इस तकनीक से करें सोयाबीन की बुआई, मुनाफा के साथ-साथ बंपर होगी पैदावार

सरकार ने सोयाबीन का MSP बढ़ाने के बाद किसानों के पास अच्छी कमाई का मौका है। सरकार के इस कदम से किसानों में नई ऊर्जा और उम्मीद देखने को मिल रही है। किसान सही तरीके से सोयाबीन की खेती करके मुनाफा कमा सकते है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 9:06 PM
इस तकनीक से करें सोयाबीन की बुआई, मुनाफा के साथ-साथ बंपर होगी पैदावार
Soybean Seed: अब सरकार के इस कदम से किसानों में नई ऊर्जा और उम्मीद देखने को मिल रही है (Photo Credit: Canva)

मॉनसून के आते ही देशभर के किसान खरीफ की खेती की तैयारी में लग जाते हैं, वहीं बुंदेलखंड के किसान भी तैयारियों में जुट गए है। इस बार सरकार ने सोयाबीन की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹5328 प्रति क्विंटल कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में ₹436 ज्यादा है। इसके बाद से ही किसानों को सबसे बड़ी सोयाबीन की फसल से है। हाल के कुछ सालों में नुकसान झेलने के कारण कई किसान सोयाबीन की खेती से पीछे हट गए थे। अब सरकार के इस कदम से किसानों में नई ऊर्जा और उम्मीद देखने को मिल रही है।

अब विशेषज्ञों ने सोयाबिन की खेती के लिए नई तकनीकों और बेहतर बीजों की सलाह दी है, जो फसल की पैदावार को दोगुना तक बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। इससे किसानों को फिर से इस फसल की ओर लौटने की उम्मीद जगी है।

कैसे खेती करें किसान

सागर कृषि कॉलेज के वैज्ञानिक डॉ. आशीष त्रिपाठी ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा, अब किसानों को खेती के लिए पारंपरिक तरीके की जगह "रेजर बेड प्लांटर" तकनीक अपनानी चाहिए। इस पद्धति में खेत में ऊंचे-नीचे बेड बनाए जाते हैं, जिससे ज्यादा बारिश होने पर पानी आसानी से निकल जाता है और कम बारिश होने पर बेड की नमी से फसल को जरूरी पानी मिल जाता है। इस तकनीक के लिए अब मशीनें बाजार में मिल रही हैं और कई जिलों में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें