Devuthani Ekadashi 2025: भगवान श्री हरि विष्णु आज चार माह की योग निद्रा यानी 142 दिन बाद जाग कर सृष्टि के संचालन का काम फिर से संभालते हैं। इस दिन से विवाह, मुंडन गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं। इसलिए यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन किसी शुभ काम के लिए मुहूर्त देखने की भी जरूरत नहीं होती है। ये पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहता है। इस साल देवउठनी एकादशी के दिन शतभिषा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बना हुआ है। इसके अलावा मंगल भी आज अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, देवउठनी एकादशी पर इससे कुछ राशियों को विशेष लाभ की प्राप्ति संभव है। इन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और भगवान विष्णु की कृपा से इनके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
