Get App

Bullet Train: राजस्थान के इन 7 जिलों में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, अहमदाबाद-दिल्ली के 878 किमी रूट पर होंगे 11 स्टेशन

Bullet Train Project: दिल्ली और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित 878 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का 75 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा, जो राज्य के भीतर 657 किलोमीटर की दूरी तय करेगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 5:11 PM
Bullet Train: राजस्थान के इन 7 जिलों में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, अहमदाबाद-दिल्ली के 878 किमी रूट पर होंगे 11 स्टेशन
बुलेट ट्रेन के लिए एक हाई-स्पीड ट्रायल ट्रैक राजस्थान में सांभर झील के पास नागौर जिले में बनाया जा रहा है

Bullet Train in Rajasthan: देश में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। इसी बीच जानकारी ये सामने आ रही है कि, इस कॉरिडोर को दिल्ली तक विस्तारित करने की योजना पर काम चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान में बुलेट ट्रेन का सपना हकीकत में बदल जाएगा क्योंकि प्रस्तावित रूट प्रदेश के उदयपुर, अजमेर, जयपुर और अलवर जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 878 किलोमीटर होगी। वैसे 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद रूट का निर्माण तेजी से जारी है जिसमें 300 किलोमीटर ट्रैक का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर, इस कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से दौड़ेगी।

फरवरी 2025 में, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक लिखित उत्तर में पुष्टि की थी कि दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की विस्तृत डीपीआर तैयार कर ली गई है। गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन के लिए एक हाई-स्पीड ट्रायल ट्रैक राजस्थान में सांभर झील के पास नागौर जिले के नावा शहर में बनाया जा रहा है, जो जोधपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है। बता दें कि दिल्ली और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित 878 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का 75 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा, जो राज्य के भीतर 657 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

इन जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर राजस्थान के अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर सहित सात जिलों के 335 गांवों से होकर गुजरेगा। इस मार्ग पर ग्यारह स्टेशन बनाने की योजना है, जिनमें से सात राजस्थान में होंगे। उदयपुर, डूंगरपुर (खेरवाड़ा), भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर और अलवर (बहरोड़) में स्टेशन बनाने का प्लान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें