Bullet Train in Rajasthan: देश में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। इसी बीच जानकारी ये सामने आ रही है कि, इस कॉरिडोर को दिल्ली तक विस्तारित करने की योजना पर काम चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान में बुलेट ट्रेन का सपना हकीकत में बदल जाएगा क्योंकि प्रस्तावित रूट प्रदेश के उदयपुर, अजमेर, जयपुर और अलवर जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 878 किलोमीटर होगी। वैसे 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद रूट का निर्माण तेजी से जारी है जिसमें 300 किलोमीटर ट्रैक का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर, इस कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से दौड़ेगी।