Get App

Maruti cars under 10 lakh: 10 लाख से कम में खरीदें मारुति सुजुकी की ये बेहतरीन कारें, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Maruti cars under 10 lakh: इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपने कारों की कीमतों में जमकर छूट दे रही हैं। इस बीच अगर आप मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो आपको हैचबैक और सेडान के साथ ही वैन सेगमेंट की गाड़िया मिल जाएंगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 2:17 PM
Maruti cars under 10 lakh: 10 लाख से कम में खरीदें मारुति सुजुकी की ये बेहतरीन कारें, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Maruti cars under 10 lakh: 10 लाख से कम में खरीदें मारुति सुजुकी की ये बेहतरीन कारें, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Maruti cars under 10 lakh: अगर आप मिड रेंज में मारुति सुजुकी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपने कारों की कीमतों में जमकर छूट दे रही हैं। इस बीच अगर आप मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो आपको हैचबैक और सेडान के साथ ही वैन सेगमेंट की गाड़िया मिल जाएंगी।

अब अगर आपका बजट 5 लाख रुपये तक है तो Alto K10 मिल जाएगी। 6 लाख रुपये तक कार चाहिए तो WagonR, Eeco, Ignis मिल जाएगी। वहीं, 7 लाख तक बजट है तो Swift, Baleno और Dzire मिल जाएगी। इसके बाद 10 लाख रुपये तक के बजट में Fronx और Ertiga जैसी जबरदस्त गाड़ियां भी मिल जाएंगी। आइए, अब आपको एक-एक करके इन गाड़ियों की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस बताते हैं।

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार Alto K10 है, जिसकी की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 3.69 लाख रुपये है। यह ऐंट्री लेवल हैचबैक अपने अच्छे लुक-फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के लिए जानती जाती है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन पर बेस्ड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें