Get App

KTM की नई 160 Duke बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

KTM ने भारत के टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचाने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने ऑफिशियली अपनी नई 160 Duke को कंफर्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर मुताबिक, यह दमदार बाइक जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। खास बात यह है कि ये मॉडल KTM 200 Duke से नीचे होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 5:50 PM
KTM की नई 160 Duke बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत
KTM की नई 160 Duke बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च

KTM ने भारत के टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचाने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने ऑफिशियली अपनी नई 160 Duke को कंफर्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर मुताबिक, यह दमदार बाइक जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। खास बात यह है कि ये मॉडल KTM 200 Duke से नीचे होगा और भारत में KTM की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल बाइक होगी। शानदार डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के कॉम्बिनेशन के साथ यह बाइक उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगी, जो पहली बार किफायती बजट में स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

KTM 160 Duke में 160cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिल सकता है। यह इंजन 18-20PS के बीच की पावर और 15-16Nm के बीच का टॉर्क जनरेट करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि ये Yamaha MT-15 V2 जैसे रायवल से ज्यादा पावरफुल बाइक होगी।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें