KTM ने भारत के टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचाने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने ऑफिशियली अपनी नई 160 Duke को कंफर्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर मुताबिक, यह दमदार बाइक जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। खास बात यह है कि ये मॉडल KTM 200 Duke से नीचे होगा और भारत में KTM की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल बाइक होगी। शानदार डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के कॉम्बिनेशन के साथ यह बाइक उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगी, जो पहली बार किफायती बजट में स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।
