Lamborghini Fenomeno: सुपरकार्स का जिक्र आते ही सबसे पहले लैंबॉर्गिनी, बेंटले और फरारी जैसी लग्जरी कारों की तस्वीर सामने आती है। ये कारें अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस के दम पर बाकी सभी कारों से बिल्कुल अलग पहचान बनाती हैं। कार प्रेमियों और रेसिंग के शौकीनों के बीच ये हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं। इसी सिलसिले में मोंटेरी कार वीक 2025 में लैंबॉर्गिनी ने अपनी लिमिटेड-एडिशन सुपरकार Fenomeno पेश की है, जो अपने दमदार फीचर्स और बेहतरीन रफ्तार की वजह से अब तक की सबसे खास और तेज कार मानी जा रही है। अगर आप भी इस सुपरकार के बारे में डिटेल जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए खास है।