Get App

Lamborghini Fenomeno: Lamborghini ने पेश की Fenomeno सुपरकार, 2.4 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड

Lamborghini Fenomeno: Lamborghini ने मोंटेरी कार वीक 2025 में लिमिटेड-एडिशन Fenomeno सुपरकार पेश की है। केवल 30 यूनिट्स में आने वाली यह कार 6.5L V12 इंजन से 1,065 hp पावर देती है, 2.4 सेकंड में 100 किमी/घंटा पकड़ती है और 350 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 5:19 PM
Lamborghini Fenomeno: Lamborghini ने पेश की Fenomeno सुपरकार, 2.4 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड
Lamborghini ने पेश की Fenomeno सुपरकार, 2.4 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड

Lamborghini Fenomeno: सुपरकार्स का जिक्र आते ही सबसे पहले लैंबॉर्गिनी, बेंटले और फरारी जैसी लग्जरी कारों की तस्वीर सामने आती है। ये कारें अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस के दम पर बाकी सभी कारों से बिल्कुल अलग पहचान बनाती हैं। कार प्रेमियों और रेसिंग के शौकीनों के बीच ये हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं। इसी सिलसिले में मोंटेरी कार वीक 2025 में लैंबॉर्गिनी ने अपनी लिमिटेड-एडिशन सुपरकार Fenomeno पेश की है, जो अपने दमदार फीचर्स और बेहतरीन रफ्तार की वजह से अब तक की सबसे खास और तेज कार मानी जा रही है। अगर आप भी इस सुपरकार के बारे में डिटेल जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए खास है।

इस पर है बेस्ड

Lamborghini का नामकरण विरासत के अनुरूप, " Fenomeno" नाम एक बहादुर और प्रसिद्ध बैल को श्रद्धांजलि देता है। इस बैल ने 2002 में मोरेलिया, मेक्सिको में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लिमिटेड-एडिशन Lamborghini Fenomeno के केवल 30 यूनिट को ही लेकर आया जाएगा, जिसमें से 29 यूनिट्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

सबसे दमदार V12 इंजन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें