Maruti Escudo Level-2 ADAS : इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में मारुति सुजुकी अपना नया सफर शुरू करने को तैयार है। एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि मारुति सुजुकी 3 सितंबर को अपनी नई Escudo मिड-साइज SUV लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में कंपनी की पहली कार होगी, जिसमें Level-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) मिलेगा। Escudo, मारुति की ग्रैंड विटारा के बाद दूसरी मिड-साइज SUV होगी। बस फर्क ये है कि ग्रैंड विटारा Nexa डीलरशिप से मिलती है, जबकि Escudo को Arena शोरूम से बेचा जाएगा।