Get App

Domestic Car Sales Data: अप्रैल-जून 2025 में मारुति सुजुकी और हुंडई की घरेलू बिक्री घटी, लेकिन एक्सपोर्ट बढ़ा

Domestic Car Sales Data: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने जून 2025 में कुल 60,924 यूनिट्स बेचीं, जिनमें से 44,024 यूनिट्स भारत में और 16,900 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं। वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में हुंडई ने कुल 1,80,399 यूनिट्स बेचीं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 9:45 PM
Domestic Car Sales Data: अप्रैल-जून 2025 में मारुति सुजुकी और हुंडई की घरेलू बिक्री घटी, लेकिन एक्सपोर्ट बढ़ा
जून 2025 में मारुति सुजुकी की घरेलू यात्री वाहन बिक्री में 13.3 प्रतिशत की गिरावट आई है

Car Sales Data: देश की दो प्रमुख कार निर्माता कंपनियों, मारुति सुजुकी और हुंडई ने अप्रैल से जून 2025 के बीच घरेलू बाजार में बिक्री में गिरावट दर्ज की है। हालांकि, इस अवधि में दोनों कंपनियों ने एक्सपोर्ट में अच्छी वृद्धि हासिल की है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून 2025) में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में 6.1 प्रतिशत की कमी आई है। कुछ ऐसे ही आंकड़े हुंडई के भी रहें। आइए आपको बताते हैं किसकी हुई कितनी सेल।

छोटी कारों की डिमांड में आई गिरावट

जून 2025 में मारुति सुजुकी की घरेलू यात्री वाहन बिक्री में 13.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने इस दौरान 1,18,906 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,37,160 इकाई था। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भी कंपनी की घरेलू बिक्री में 6.1 प्रतिशत की कमी आई है। इस अवधि में मारुति सुजुकी ने 3,93,572 यात्री वाहन बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 4,19,114 इकाई थी। मिनी और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की बिक्री में बड़ी कमी आई। इस आंकड़े से छोटी कारों की मांग में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं।

हालांकि, कंपनी के लिए अच्छी खबर यह है कि जून 2025 में उसका एक्सपोर्ट 22 प्रतिशत बढ़कर 37,842 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 31,033 इकाई था। अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में मारुति सुजुकी का कुल एक्सपोर्ट 22 प्रतिशत बढ़कर 96,972 वाहन रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें