Get App

भारत में लॉन्च होने वाली है मर्सिडीज की दमदार कूपे, सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार

Mercedes AMG CLE 53 Coupe: यह 9-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से लैस होगी, जो मर्सिडीज-AMG के 4Matic+ सिस्टम के तहत आने वाली एक ऑल-व्हील ड्राइव कार होगी। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा होने वाली है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 2:29 PM
भारत में लॉन्च होने वाली है मर्सिडीज की दमदार कूपे, सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
जानकारी के मुताबिक, यह कार 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी

Mercedes AMG CLE 53 Coupe: हाल ही में मर्सिडीज ने भारत में अपनी परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड AMG GT 63 और GT 63 प्रो को लॉन्च किया था। इन कारों को मार्केट से अच्छा रिस्पांस देखने को मिला। अब कंपनी एक और दमदार मॉडल AMG CLE 53 कूपे इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, यह कार 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। आइए आपको बताते हैं इस मॉडल में क्या-क्या हो सकते है खास फीचर्स।

खास डिजाइन और जबरदस्त स्टाइल

जल्द ही लॉन्च होने वाली AMG CLE 53 कूपे, मर्सिडीज के CLE लाइन-अप की कार होगी। इसके लॉन्च होने के बाद ग्राहकों को एक नया और बेहतरीन कूपे ऑप्शन मिलेगा। इस कार में भी कंपनी के अन्य AMG मॉडलों की तरह जबरदस्त फीचर्स और स्टाइल देखने को मिलेगा। इसमें सामने की तरफ वर्टिकल स्लैट्स वाली पैनामेरिकाना ग्रिल होगी। इसे खास बनाने के लिए इसमें आकर्षक LED हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड LED DRLs भी देखने को मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें