Mercedes AMG CLE 53 Coupe: हाल ही में मर्सिडीज ने भारत में अपनी परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड AMG GT 63 और GT 63 प्रो को लॉन्च किया था। इन कारों को मार्केट से अच्छा रिस्पांस देखने को मिला। अब कंपनी एक और दमदार मॉडल AMG CLE 53 कूपे इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, यह कार 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। आइए आपको बताते हैं इस मॉडल में क्या-क्या हो सकते है खास फीचर्स।
