UP No Helmet No Fuel campaign: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से यानी 1 सितंबर से दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान’ शुरू किया है। यह विशेष सड़क सुरक्षा अभियान 30 सितंबर तक पूरे राज्य में लागू रहेगा। इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी अदित्यनाथ करेंगे। इस पहल के तहत, यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोल पम्प पर पहुंचता है तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।