Get App

यूपी में आज से लागू हुआ 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान, अब बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा फ्यूल

UP No Helmet No Fuel campaign: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से यानी 1 सितंबर से दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान’ शुरू किया है। यह विशेष सड़क सुरक्षा अभियान 30 सितंबर तक पूरे राज्य में लागू रहेगा। इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी अदित्यनाथ करेंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:13 AM
यूपी में आज से लागू हुआ 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान, अब बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा फ्यूल
यूपी में आज से लागू हुआ 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान

UP No Helmet No Fuel campaign: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से यानी 1 सितंबर से दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान’ शुरू किया है। यह विशेष सड़क सुरक्षा अभियान 30 सितंबर तक पूरे राज्य में लागू रहेगा। इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी अदित्यनाथ करेंगे। इस पहल के तहत, यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोल पम्प पर पहुंचता है तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है के पहले हेलमेट, बाद में ईधन। सीएम योगी ने कहा, इस अभियान का उद्देश्य दंडित करना नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने आगे कहा कि यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हेलमेट के महत्व को रेखांकित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें