Tesla in Delhi: पिछले महीने एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी टेस्ला की एंट्री इंडियन मार्केट में हुई। कंपनी ने मुंबई में देश का अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला। अब 11 अगस्त को टेस्ला दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है।टेस्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'दिल्ली आ रहे हैं, बने रहें।' दिल्ली में टेस्ला का नया शोरूम IGI एयरपोर्ट के पास वर्ल्डमार्क 3 एरोसिटी में खोला जाएगा।