अरबपति एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) अब दिल्ली में भी अपना शोरूम खोलने जा रही है। इसकी ओपनिंग 11 अगस्त को होगी। यह कंपनी का भारत में दूसरा शोरूम होगा। पहला शोरूम मुंबई में खुल चुका है। टेस्ला के ऑफिशियल इनवाइट के अनुसार, दिल्ली में नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एरोसिटी, वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में होगा।