Get App

Tesla का शोरूम अब दिल्ली में भी, इस तारीख को होगी ओपनिंग

Tesla Second Showroom: यह कंपनी का भारत में दूसरा शोरूम होगा। मुंबई में इसका शोरूम 4000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मेकर मैक्सिटी मॉल में है। टेस्ला ने 4 अगस्त को देश में अपनी पहली चार्जिंग फैसिलिटी शुरू कर दी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 8:24 PM
Tesla का शोरूम अब दिल्ली में भी, इस तारीख को होगी ओपनिंग
Tesla वर्तमान में भारत में अपनी कारों का केवल मॉडल Y ही उपलब्ध करा रही है।

अरबपति एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) अब दिल्ली में भी अपना शोरूम खोलने जा रही है। इसकी ओपनिंग 11 अगस्त को होगी। यह कंपनी का भारत में दूसरा शोरूम होगा। पहला शोरूम मुंबई में खुल चुका है। टेस्ला के ऑफिशियल इनवाइट के अनुसार, दिल्ली में नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एरोसिटी, वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में होगा।

कंपनी वर्तमान में भारत में अपनी कारों का केवल मॉडल Y ही उपलब्ध करा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टेस्ला की मॉडल Y कार फुली चार्ज होने पर 622 km तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं टेस्ला सुपरचार्जर्स से 15 मिनट की चार्जिंग पर यह 267 km तक जा सकती है। इसमें रियल व्हील ड्राइव सिस्टम है।

Model Y की ऑफिशियल बुकिंग देश भर में शुरू हो चुकी है। फिलहाल कारों की डिलीवरी के मामले में मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और पुणे को वरीयता दी जाएगी। Tesla का मुंबई शोरूम 15 जुलाई 2025 को खुला था। मुंबई शोरूम 4,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मेकर मैक्सिटी मॉल में है।

पहली चार्जिंग फैसिलिटी भी शुरू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें