Oben Rorr EZ 2025 Launch : अगर आप इलेक्ट्रीक बाइक के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। दरअसल, बाइक निर्माता कंपनी Oben अपनी नेक्स्ट जनरेशन की Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 5 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इसके लॉन्च होने के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो जाएगी और डिलीवरी 15 अगस्त से की जाएगी। इस इलेक्ट्रीक बाइक में एडवांस टेक्नोलॉजी और राइडर-सेंट्रिक फीचर्स जोड़े गए हैं। बता दें कि Rorr EZ को पहली बार नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसका अब नया वेरिएंट कंपनी लेकर आ रही है। आइए इस EV के बारे में डिटेल से जानते हैं।