अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला के बाद एक विदेशी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर ने भारत में एंट्री कर ली है। वियतनाम की EV कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने रविवार, 27 जुलाई को भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला। यह स्टोर गुजरात के सूरत के पिपलोड इलाके में स्थित है। इस 3,000 वर्ग फुट के शोरूम का संचालन Chandan Car करेगी। यह लॉन्च भारत में VinFast की मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।