Union budget 2025 : बजट में सरकार का ड्रोन पर बड़ा फोकस हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बजट में ड्रोन कॉम्पोनेंट्स के लिए इनसेंटिव स्कीम लाई जा सकती है। इस पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के रोहन सिंह ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि बजट में ड्रोन सेक्टर को बढ़ावा देने को लिए सरकार ड्रोन कॉम्पोनेंट्स के लिए इनसेंटिव स्कीम ला सकती है। इसके लिए करीब 1000 करोड़ रुपए की स्कीम का प्रस्ताव है।
