यूनियन बजट 2025 पेश होने से पहले स्टॉक मार्केट में उतारचढ़ाव जारी है। बजट पेश होने के बाद मार्केट में उतारचढ़ाव कम होने की उम्मीद है। सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए बजट में बड़े ऐलान कर सकती है। ईस्टी एडवाइजर्स के इनवेस्टमेंट हेड विवेक शर्मा का कहना है कि अगर ग्रोथ बढ़ाने के उपायों से फिस्कल डेफिसिट थोड़ा बढ़ जाता है तो भी मार्केट इसे खराब नहीं मानेगा। मनीकंट्रोल ने यूनियन बजट, स्टॉक मार्केट और इकोनॉमी के बारे में शर्मा से व्यापक बातचीत की।