Get App

Budget 2025: ब्रोकरेज फर्मों को ग्रोथ बढ़ाने के उपायों पर ज्यादा फोकस की उम्मीद, इन कंपनियों के शेयरों को लग सकते हैं पंख

Budget 2025: सिटी, जेफरीज सहित कई ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि सरकार का फोकस बजट में इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों पर होगा। इसके लिए वित्तमंत्री मंत्री इनकम टैक्स में कमी और वेल्फेयर स्कीमों का ऐलोकेशन बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। इससे कई सेक्टर की कंपनियों को फायदा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 9:55 AM
Budget 2025: ब्रोकरेज फर्मों को ग्रोथ बढ़ाने के उपायों पर ज्यादा फोकस की उम्मीद, इन कंपनियों के शेयरों को लग सकते हैं पंख
Axis Securities का अनुमान है कि बजट में सरकार का फोकस रोजगार के मौके पैदा करने पर होगा।

ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि यूनियन बजट में सरकार का फोकस कंजम्प्शन बढ़ाने के उपायों पर होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इनकम टैक्स में कमी का भी ऐलान कर सकती हैं, क्योंकि इससे कंजम्प्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई। इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने के लिए बजट में बड़े कदम उठाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि ग्रोथ बढ़ाने के सरकार के उपायों का पॉजिटिव असर कुछ सेक्टर की कंपनियों पर पड़ेगा।

ग्रामीण इलाकों में इनकम बढ़ाने के होंगे उपाय

Citi ने कहा है कि बजट में सरकार का फोकस इकोनॉमी में साइक्लिकल स्लोडाउन रोकने पर होगा। सरकार ग्रामीण इलाकों में लोगों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकारी स्कीमों के लिए आवंटन बढ़ा सकती है। इससे कंज्यूमर स्टैपल्स और एग्रीकल्चरल इनपुट कंपनियों को फायदा हो सकता है। Philip Capital ने यूनियन बजट में इनकम टैक्स के रेट्स में कमी की उम्मीद जताई है। उसका मानना है कि सरकार फर्टिलाइजर्स सब्सिडी बढ़ा सकती है। सरकार इंश्योरेंस कंपनियों को आर्थिक मदद दे सकती है। साथ ही हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर टैक्स घटा सकती है। इससे फर्टिलाइजर्स, इंश्योरेंस और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है।

इनकम टैक्स घटाने से डिमांड बढ़ेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें