Get App

Budget 2025: अभी खरीद लें ये 4 रेलवे स्टॉक्स, बजट पेश होते ही बन जाएंगे रॉकेट

यूनियन बजट 2024 में रेलवे के लिए बड़े ऐलान नहीं होने का असर रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर पड़ा था। कई रेलवे स्टॉक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को रेलवे के लिए बड़ा ऐलान करने वाली हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 1:21 PM
Budget 2025: अभी खरीद लें ये 4 रेलवे स्टॉक्स, बजट पेश होते ही बन जाएंगे रॉकेट
अभी रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के स्टॉक्स अट्रैक्टिव लेवल पर हैं।

स्टॉक मार्केट्स में अक्टूबर 2024 में गिरावट शुरू हुई थी। तब से मार्केट एक कदम आगे तो तीन कदम पीछे जा रहा है। 8 जनवरी को भी मार्केट्स में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का कहना है यूनियन बजट 2025 पेश होने तक मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि, अगर कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर आते हैं तो मार्केट में थोड़ी तेजी दिख सकती है। ऐसे में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन पर दांव लगाने से कुछ ही समय में मोटी कमाई हो सकती है। खासकर रेलवे से जुड़े कुछ स्टॉक्स में निवेश के मौके नजर आ रहे हैं।

यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2025) में रेलवे के लिए बड़े ऐलान नहीं होने का असर रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर पड़ा था। कई रेलवे स्टॉक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को रेलवे के लिए बड़ा ऐलान करने वाली हैं। इसका सीधा असर रेलवे स्टॉक्स पर पड़ेगा। अभी रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के स्टॉक्स अट्रैक्टिव लेवल पर हैं। अभी इन स्टॉक्स पर दांव लगाने से कुछ ही हफ्तों में मोटी कमाई हो सकती है।

IRCTC

आईआरसीटीसी का बिजनेस मॉडल काफी अट्रैक्टिव है। इस कंपनी का बिजनेस सीधे इकोनॉमी की ग्रोथ से जुड़ा है। इकोनॉमिक ग्रोथ तेज होने पर आर्थिक गतिविधियां बढ़ जाती है। ऐसे में टिकट की मांग बढ़ती है। पिछले कुछ महीनों से रिजर्वेशन टिकट की डिमांड काफी बढ़ी है। टिकट की मांग जितनी ज्यादा बढ़ेगी, आईआरसीटीसी की कमाई में उतना ज्यादा इजाफा होगा। सरकार ट्रेन टिकट की बुकिंग पर मार्जिन बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उधर, टिकट की डिमांड बढ़ने से तेजस जैसी ट्रेनों में ऑक्युपेंसी बढ़ी है। तेजस आईआरसीटीसी की ट्रेन है। अगर इस ट्रेन की कमाई बढ़ती है तो इसका सीधा फायदा IRCTC को होगा। IRCTC के शेयर का प्राइस अट्रैक्टिव लेवल पर है। बीते एक साल में यह स्टॉक करीब 16.50 फीसदी गिरा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें