स्टॉक मार्केट्स में अक्टूबर 2024 में गिरावट शुरू हुई थी। तब से मार्केट एक कदम आगे तो तीन कदम पीछे जा रहा है। 8 जनवरी को भी मार्केट्स में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का कहना है यूनियन बजट 2025 पेश होने तक मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि, अगर कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर आते हैं तो मार्केट में थोड़ी तेजी दिख सकती है। ऐसे में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन पर दांव लगाने से कुछ ही समय में मोटी कमाई हो सकती है। खासकर रेलवे से जुड़े कुछ स्टॉक्स में निवेश के मौके नजर आ रहे हैं।