यूनियन बजट 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के 10 ट्रेड यूनियंस ने सरकार से 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से समर्थन हासिल करने वाले भारतीय मजदूर संघ ने भी नए वेतन आयोग के गठन की मांग की है। ट्रेड यूनियंस ने इस बारे में फाइनेंस मिनिस्ट्री को बताया है। बजट से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात में ट्रेड यूनियंस ने कहा कि सरकार को जल्द आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान करना चाहिए। उम्मीद है कि सरकार यूनियन बजट 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान कर सकती हैं।
