राइट होराइजन्स (Right Horizons) के संस्थापक और फंड मैनेजर अनिल रेगो ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बजट 2025 में किसी महत्वपूर्ण नीतिगत घोषणा की उम्मीद नहीं है। मौजूदा राजनीतिक स्थिरता को देखते हुए उनका मानना है कि बजट में राजकोषीय अनुशासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के साथ राजकोषीय घाटे के लक्ष्यों को पूरा करने और बुनियादी ढांचे में लगातार निवेश पर जोर दिए जाने की संभावना है।