Budget 2024 Date: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 को बजट पेश करेंगी। ये बजट मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट है। देश में कुछ साल पहले तक बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था लकिन कुछ साल पहले ही मोदी सरकार के कार्यकाल में ही बजट पेश करने के दिन को बदला गया। पहले ये महीने के अंतिम दिन पेश किया जाता था लेकिन अब महीने की शुरुआत 1 फरवर को ही बजट पेश किया जाता है। 28 फरवरी को बजट पेश किया जाना भारत की परंपरा नहीं थी। हम सिर्फ ब्रिटिश समय (colonial era) की परंपराओं का पालन कर रहे थे। साल 2017 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की कि केंद्रीय बजट अब फरवरी के आखिरी कामकाजी दिन पर पेश नहीं किया जाएगा जैसा कि ब्रिटिश समय (colonial era) में हुआ करता था।