Union Budget 2025 : लोकसभा में विपक्षी सांसदों हंगामें के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में इकोनॉमी को गति देंगे। बजट का फोकस ग्रोथ बढ़ाने पर होगा। FY26 के बजट में निवेश पर फोकस होगा। बजट में मिडल क्लास को गतिमान करने की कोशिश होगी। इस बजट में मिडिल क्लास की स्पेंडिंग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विकसित भारत पर बल दिया है। राज्य के साथ मिलकर कृषि क्षेत्र का विकास होगा।
