Get App

Budget 2025: सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कोड्स बदलने का वादा किया था, कब से लागू होंगे नए इनकम टैक्स कानून?

वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण ने इस साल 23 जुलाई को पेश यूनियन बजट में कहा था कि सरकार डायरेक्ट टैक्स कोड्स की समीक्षा करेगी। सरकार ने इसके लिए उच्च-स्तरीय समिति भी गठित कर दी। यह समिति अपनी कुछ रिपोर्ट्स सौंप चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स उसके जल्द सौंप देने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 4:48 PM
Budget 2025: सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कोड्स बदलने का वादा किया था, कब से लागू होंगे नए इनकम टैक्स कानून?
सरकार इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की जगह आधुनिक और आसान नियम-कानून लाना चाहती है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल 23 जुलाई को पेश यूनियन बजट में बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार डायरेक्ट टैक्स कोड्स को रिव्यू करेगी। यह काम 6 महीने में पूरा होने वाला था। इससे यह माना गया कि यूनियन बजट 2025 में सरकार नए डायरेक्ट टैक्स कोड्स का ऐलान कर सकती है। लेकिन, ऐसा लगता है कि इनकम टैक्स के नियम और कानूनों को इतने कम समय में पूरी तरह से बदलना मुमकिन नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, नए इनकम टैक्स एक्ट के बिल के बजट सेशन में संसद में पेश होने की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि नए इनकम टैक्स एक्ट के लागू होने में एक साल से ज्यादा वक्त लग सकता है।

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की जगह नए कानून लाने की तैयारी

सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स सिस्टम (Income Tax System) में पूरी तरह से बदलाव के लिए कई नोटिफिकेशंस, नए रूल्स, नए फॉर्म्स और सपोर्टिंग सिस्टम की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए व्यापक तैयारी जरूरी है। इनकम टैक्स के मौजूदा सिस्टम से नए सिस्टम में ट्रांजिशन के काम को काफी ध्यान से पूरा करना होगा। सरकार इनकम टैक्स एक्ट, 1961 (Income Tax Act, 1961) की जगह आधुनिक और आसान नियम-कानून लाना चाहती है। लेकिन, इसे जल्द लागू करना मुमकिन नहीं है।

नए कानून लागू होने में एक साल से ज्यादा समय लग सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें